Breaking: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर… भारी मात्रा नक्सली सामान बरामद
संवाददाता : विजय पचौरी
छत्तीसगढ़ |नारायणपुर जिले के ओरछा अबूझमाड़ इलाके में सूचना मिली थी कि कुछ नक्सली कैंप लगाकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है जिस पर अबूझमाड़ इलाके में जवानों को सर्च अभियान पर निकाला गया था सर्चिंग करते हुए बताए गए इलाके में जवान जब पहुंचे तो नक्सलियों ने गोलिया चलाना शुरू कर भी जवानों ने मोर्चा संभाला और नक्सलियों का डटकर मुकाबला कि एक घंटे चली मुठभेड़ के बाद जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए है|
देखें वीडियो:
जवानों को भारी देख बाकि नक्सली जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग निकले मुठभेड़ खत्म होने के बाद इलाके की सर्चिंग की गई सर्चिंग के दौरान दो नक्सली शव तीन हथियार अन्य सामग्री जवानों ने बरामद की है मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त की जा रही है मारे गए नक्सली किस कैडर के हैं और सरकार ने इनके ऊपर कितना इनाम रखा था नारायणपुर पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हासिल हुई है|