राजधानी में पत्रकार सुरक्षित नही! 8 लुटेरों ने पत्रकार पर लुट की नियत से किया हमला, फिर….
रायपुर| मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का हैं, यहाँ 2 बाइक पर 8 लुटेरों पत्रकार पर हमला बोल दिया| मिली जानकरी के मुताबिक नया रायपुर के चीचा चौक स्थित पेट्रोल पंप के सामने एक अंग्रेजी अखबार के पत्रकार अभिषेक कुमार के साथ लूट की कोशिश हुई|
बता दें की 2 बाइक पर आये 8 लुटेरों ने पहले पत्रकार को टक्कर मारकर सड़क पर गिराया, पत्रकार का बैग छीनने के लिए लुटेरों ने काफी दूर तक दौड़ाया लेकिन कुछ नही मिलने पर बाइक की चाबी छीनकर फरार हो गए|
मामला शुक्रवार देर रात का हैं जब प्रेस से काम निपटाकर पत्रकार अभिषेक कुमार सेक्टर 29 स्थित अपने घर जा रहे थे इसी दौरान ये घटना घटी|