VIDEO: ऑपरेशन मानसून में सुरक्षाबलों को मिली सफलता, नक्सली कैम्प ध्वस्त कर एक महिला नक्सली को किया ढेर, आधुनिक हथियार बरामद
संवाददाता : विजय पचौरी
छत्तीसगढ़ बस्तर में बारिश आते ही पुलिस ने ऑपरेशन मानसून चार की शुरुआत कर दी है ऑपरेशन मानसून में पहली सफलता बस्तर पुलिस को मिली बस्तर जिले का दरभा नक्सल प्रभावित इलाका है जहां नक्सली अपनी सरकार और हुकूमत चलाने की कोशिश कर रहे थे नक्सलियों बरसात के समय दरभा इलाके के चांदामेटा में कैंप भी लगा रखा था तीन-चार दिनों से सूचना मिल रही थी कि इन इलाकों में कई नक्सली का जमावड़ा है।
सूचना के बाद बस्तर पुलिस ने ऑपरेशन मानसून चलाया और इस ऑपरेशन में करीब डेढ़ सौ से ज्यादा जवानों को रखा गया मुखविर के बताए गए इलाकों में जवानों को उतारा गया और 2 दिन की कड़ी मेहनत के बाद जवान उस जगह पहुंचे जहां नक्सलियों ने कैंप लगा रखा था जवानों ने चारों ओर से घेराबंदी की और केम्प पर धावा बोला जिसमें जवानों को सफलता मिली एक वर्दीधारी नक्सली महिला को मार गिराया जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग निकले मुठभेड़ खत्म होने के बाद इलाके की जवानों ने बारीकी से सर्चिंग की सर्चिंग के दौरान कैंप में एक वर्दीधारी महिला नक्सली एके-47 और चार अन्य हथियार नक्सली सामान भी बरामद किया है मारी गई
देखें वीडियो:
महिला नक्सली की पहचान की जा चुकी है इसका नाम मंगली है और इसके ऊपर एक लाख का इनाम भी घोषित था मुठभेड़ के बाद जवानों ने एके-47 दो पिस्टल एक नग 12 बोर की बंदूक एक भरमार बंदूक 40 नग जिंदा कारतूस बरामद की है बस्तर जिले में नक्सलियों के खिलाफ दो साल बाद बड़ा ऑपरेशन लांच किया गया था और बस्तर पुलिस को सफलता मिली इससे पहले पुलिस ने तिरिया के जंगलों में एक साथ आठ नक्सलियों को मार गिराया था इससे पहले मानसून ऑपरेशन में 50 से ज्यादा नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया है और कई हथियार भी बरामद किए हैं इस साल भी मानसून ऑपरेशन में पुलिस को और भी सफलता है मिलेंगे
ऑपरेशन मानसून को देखते हुए जवानों के लिए आधुनिक रेनी जैकेट कई सामग्री दी गई है ऑपरेशन से लौटने के बाद सभी जवानों के हौसले बस्तर आईजी सुंदर राज पी पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने बढ़ाएं
बाइट : बस्तर आईजी सुंदर राज पी