December 24, 2024

EXCLUSIVE VIDEO: ट्रक मालिक से अवैध वसूली कर रहे हैं पुलिसकर्मी, ASI का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

0
mahasamund

महासमुंद| मामला महासमुंद जिले के तुमगाँव थाना का हैं जहाँ के ASI का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो गया हैं और इस वीडियो को लोग तेजी से शेयर कर रहें हैं, मामला जानने से पहले आप ये वीडियो देखें….

दरअसल ट्रक कोलकाता से नासिक जा रहा था। इस बीच एक ट्रक से कार को ठोकर लग गई जिसमे ट्रक मालिक वहा पहुंचकर कार मालिक को कहा कि आपके कार को हम ठीक करवा देंगे जिस पर कार चालक में थाने में शिकायत नही किया।वहीँ तुमगांव थाना प्रभारी ने 10 हजार रुपये की मांग की जिस पर 5 हजार में देने का तय हुआ और थाना प्रभारी के कहने पर ASI ने पैसे लिए जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं| ASI का नाम विजेंद्र व TI का नाम सरत बताया जा रहा हैं|

सुनिए ट्रक मालिक की आपबीती

जानकारी के अनुसार तुमगांव थाना TI शरद ताम्रकर और ASI विजेन्द्र चंदनिहा दिनदहाड़े ट्रक चालकों से पैसों की उगाही कर रहे थे। वहीं अब इसका वीडियो वायरल होने के बाद एसपी प्रफुल्ल ठाकुर दोनों को तत्काल निलंबित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *