एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने किया खुलासा, 22 साल की उम्र में खो दी थी अपनी वर्जिनिटी!
मुंबई| शिल्पा शेट्टी आज भले ही एक बेहतरीन लाइफ जी रही हों लेकिन फिल्मों में आने के बाद उनकी लाइफ बेहद परेशानियों से भरी थी। उन्हें अपने एक साथी कलाकार से ऐसा इश्क हुआ कि वे उसके प्यार में पागल हो गयीं। हालांकि यह इश्क शादी में नहीं बदल सका लेकिन महज 22 साल में वर्जीनिटी खोकर इसकी भारी कीमत शिल्पा को चुकानी पड़ी थी। आज हम आपको बताते हैं कि कौन था वह एक्टर और क्या क्या हुआ शिल्पा की लाईफ में……शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार के प्यार के चर्चे आम हो चुके थे. दोनों एक दूसरे से बेइंतेहा मोहब्बत करते थे. शिल्पा ने पहली बार लंदन के टीवी शो ‘बिग ब्रदर्स’ में अक्षय को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था. शो में उन्होंने बताया था कि उन्होंने मात्र 22 साल की उम्र में अपनी वर्जिनिटी खो दी थी जिसके पीछे अक्षय कुमार थे।
मैं खिलाडी तू अनाड़ी फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्षय की मुलाकात शिल्पा से हुई थी कहा जाता है की यही से दोनों एक दुसरे को लेकर इम्प्रेस हो गए थे. 1997 में जानवर फिल्म में दोनों फिर एक साथ आए और इसी दौरान दोनों काफी करीब आए. इसके बाद दोनों के प्यार के चर्चे सरे आम हो गए। उस दौरान अक्षय और शिल्पा की शादी की भी अफवाह उड़ी थी. यही नहीं यह बात भी बाहर आ रही थी कि अक्षय ने अपने दोस्त से कहा था कि शिल्पा पर्दे पर जितनी सीधी-सादी और मासूम दिखती हैं, बेड पर वो उतनी ही एक्टिव हो जाती हैं. हालांकि शिल्पा और अक्षय का लव एंगल ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका और दोनों अलग हो गए। कहा जाता है कि अक्षय की लाइफ में ट्विंकल खन्ना के आने से दोनों का ब्रेकअप हुआ था. खैर साल 2001 में अक्की ने ट्विंकल से शादी कर ली तो शिल्पा ने भी 2009 में शिल्पा शेट्टी ने भी बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी कर ली।