December 26, 2024

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा के सातवें दिन स्वच्छ पटरी (ट्रैक) थीम

0
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा के सातवें  दिन स्वच्छ पटरी (ट्रैक) थीम

रायपुर – भारतीय रेलवे द्वारा स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत के तहत स्वच्छता-पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है । दिनांक 16 से 30 सितम्बर 2020 तक आयोजित इस स्वच्छता ही सेवा-पखवाडा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के सभी स्टेशनों तथा गाडियों में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । स्वच्छता पखवाडा के सातवें दिन स्वच्छ पटरी (ट्रैक) के थीम पर रायपुर मंडल के प्रमुख स्टेशनों रायपुर , भिलाई पॉवर हाउस ,तिल्दा – नेवरा,दुर्ग स्टेशन के वाशिंग लाइन,कोच डिपो,स्टेशन परिसर के प्लेटफार्म पटरियों के बेहतर सफाई व्यवस्था हेतु जागरूक किया गया ।

आज इस थीम के तहत् स्वच्छ पटरी(ट्रैक) में रायपुर मंडल के प्रमुख स्टेशनों,यार्ड के पटरियों पर स्वच्छता की एक मुहिम छेडी गई,इसमें पटरी के किनारे उगे घास – झाड़ियों,प्लास्टिक कचरे,नालियों की साफ सफाई की गई । जीरो वेस्ट कचरा मुक्त प्लेटफार्म और पटरी को लेकर अभियान चलाया गया । स्टेशनों से वेस्टेज के रूप में निकलने वाले पानी के ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त किया गया, नालियों को साफ किया गया ताकि गन्दा पानी आसानी से निकल जाए । यात्रियों और अन्य कर्मचारीयों को स्टेशनों पर लगी बोटल क्रेशर मशीन की उपयोगिता के बारे में समझाया गया । यात्रियों को बताया गया कि पानी की खाली बोतल पटरी पर न फेके , पानी की खाली बोतलों को बोतल क्रेशर मशीन में डाल दें, ताकि वह रीसाइक्लिंग कर उन्हें दूसरे उपयोग में लाया जा सके । प्लास्टिक बोटल क्रेशर मशीन का उपयोग कर स्वच्छता में अपना सहयोग करें इसके साथ ही दैनिक जीवन मे प्लास्टिक का उपयोग ना करे हेतु जागरूक किया गया ।

इसके साथ ही बैनरों ,पोस्टरों,फ्लेक्स के माध्यम से स्टेशन परिसरों मे यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमे किसी भी तरह का कचरा प्लेटफार्म,पानी निकासी जगह पर और पटरियों पर न फेके उसे डस्टबीन में ही डाले । स्टेशनों के परिसरों को स्वच्छ वातावरण बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें और स्वच्छ रेल – स्वच्छ भारत बनने में अपनी अहम् भूमिका अदा करें और रेलवे को अपना सहयोग प्रदान करे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed