December 23, 2024

पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड में नया खुलासा, पहलवान सुशील कुमार की हत्या की रची जा रही थी साजिश

0
sushil kumar

नई दिल्ली| पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में नया खुलासा हुआ है। छत्रसाल स्टेडियम में ओलंपियन सुशील कुमार की हत्या की साजिश रची जा रही थी। इसकी भनक सुशील कुमार को लग गई थी। पुलिस की जांच में सुशील कुमार की हत्या की साजिश रचने से संबंधित तथ्य सामने आ रहे हैं। दूसरी तरफ गिरफ्तार पहलवान अनिरूद्ध के कब्जे से उसका मोबाइल व कपड़े बरामद हो गए हैं। आरोपी ने अपने कपड़े धो दिए थे। चार दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस ने अनिरूद्ध को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच में ये बात सामने आ रही है कि छत्रसाल स्टेडियम में सुशील की हत्या की साजिश रची जा रही थी। इसकी भनक सुशील कुमार को लग गई थी। इस कारण वारदात वाले दिन यानी 4 मई की सुबह सुशील कुमार ने कई पहलवानों को स्टेडियम से भगाया था। इनमें रविन्द्र भिड्डा भी शामिल था।

इनको भगाते समय सुशील ने कहा था कि वह उसकी हत्या की साजिश रच रहे हैं और सोनू महाल के लिए फील्डिंग कर उसे मारना चाहते हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या करने की बात को लेकर कुछ और तथ्य मिले हैं। पुलिस गिरफ्तार पहलवान अनिरुद्ध को मोबाइल आदि की बरामदगी के जम्मू ले गई थी। मगर उसके वारदात वाले दिन पहने पकड़े और मोबाइल हरियाणा में उसके घर से बरामद हो गया है। मोबाइल में किसी तरह की वीडियो नहीं मिली है। आरोपी ने अपने पकड़े धो दिए थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मोबाइल व कपड़ों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। अनिरुद्ध ने बताया कि मौके पर तीन से चार लोगों ने अपने मोबाइल से वारदात की वीडियो बनाई थी। मगर पुलिस को अभी तक प्रिंस के मोबाइल से ही वीडियो मिली है। ऐसे में पुलिस जल्द से जल्द अन्य आरोपियों को पकड़कर उनके मोबाइल से वीडियो बरामद करने का प्रयास कर रही है, ताकि सुशील के खिलाफ सबूत एकत्रित किए जा सके। अभी तक आठ से ज्यादा आरोपी फरार हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed