रक्षा मंत्रालय में निकली वैकेंसी, 10वीं पास कैंडिडेट कर सकते है आवेदन
नई दिल्ली| रक्षा मंत्रालय की ओर से ग्रुप सी में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई है. दसवीं के बाद सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह बहुत अच्छा मौका है. रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार मंत्रालय के अधीन आने वाले एससी सेंटर साउथ में विभिन्न सिविलियन के पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
जारी नोटिफिकेशन के तहत पे मैट्रिक लेवल-2 में सिविल मोटर ड्राइवर और कुछ समय कुल 60 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. लेवल वन में क्लीनर के 40 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इन पदों पर आवेदन पत्र ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देख लें. आवेदन करने से पहले मांगे गए डिटेल्स को अच्छे से भरें, कोई भी गलती पाए जाने पर फॉर्म रिजेक्ट कर दी जाएगी.
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार लेटेस्ट रोजगार समाचार में दिए गए सम्बन्धित भर्ती नोटिस में दिए गए प्रारूप के अनुसार अपना आवेदन टाईप करके या स्पष्ट अक्षरों में हस्त-लिखित फॉर्म भरें. फॉर्म भरकर और योग्यता, आयु सीमा और अन्य प्रमाण-पत्रों को लगाकर इस पते पर जमा कराएं. आवेदन भेजने का पता- द प्रेसाइडिंग ऑफिसर, सिविलियन डायरेक्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड, सीएचक्यू, एएससी सेंटर (साउथ) – 2 एटीसी, अग्रम पोस्ट, बैंगलोर- 07. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें अपने आवेदन विज्ञापन प्रक्राशन की तारीख 12 जून 2021 से 30 दिनों के भीतर यानि 13 जुलाई 2021 तक जमा कराना होगा.
योग्यताएं
सिविल मोटर ड्राइवर के पद पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास और हैवी व लाइट मोटर व्हीकल ड्राईविंग का लाइसेंस के साथ दो वर्ष का ड्राईविंग का अनुभव होना चाहिए. कुक के पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास। इंडियन कुकिंग का ज्ञान और सम्बन्धित ट्रेड में प्रवीणता होनी जरूरी है. सिविलियन कैटरिंग इंस्ट्रक्टर के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास और कैटरिंग में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके अलावा क्लीनर के पद पर किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास और सम्बन्धित ट्रेड में प्रवीणता वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते है.
आयु सीमा
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सभी पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष निर्धारित की गई है. हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान किया गया है. अधिक जानकारी के लिए भर्ती नोटिस देखें. नोटिस देखने के लिए यहां