December 23, 2024

शहर में काॅबिंग गश्त के माध्यम से पुलिस की कड़ी नजर, स्थाई वारंटी और फरार आरोपियों का किया गया धरपकड़

0
rajnandgaon

संवाददाता : कामिनी साहू

राजनंदगाँव| पुलिस अधीक्षक राजनांदगांवडी0 श्रवण के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश देवांगन के नेतृत्व में राजनांदगांव शहर में दिनांक 15.06.2021 की रात्रि को काॅबिंग गश्त निकाला गया, जिसमें डी.एस.पी. मयंक रण सिंह, रूची वर्मा एवं थाना कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, पुलिस चैकी चिखली के प्रभारीगण अपने दलबल के साथ काॅबिंग गश्त किये, जिनके द्वारा स्थाई वारंटी, फरार आरोपियों की धरपकड़ की गई और वैधानिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय पेश कर उन्हें जेल दाखिल किया गया।

काॅबिंग गश्त के दौरान निगरानी बदमाश, माफी बदमाश, गुण्डा बदमाश एवं हिस्ट्रीसीटरों को भी चेक किया गया चेकिंग के दौरान इनका गुजर बसर के सबंध में पूछताछ कर वर्तमान में उनके चाल चलन का विस्तृत जानकारी लिया गया और दिनांक 16.06.2021 को प्रातः पुलिस कन्ट्रोल रूम राजनांदगांव में तलब कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारियों की उपस्थिति में सभी बदमाशों का गुण्डा परेड लेकर उन्हें स्पष्ट हिदायत दी कि सभी बदमाश अपने आचरण में सुधार लावें और मेहनत मजदूरी कर अपना जीवनयापन करना सुनिश्चित करें। (1) वे खुद अपराध ना करें, (2) वे दूसरों को अपराध करने से रोकें, (3) अगर कोई अपराध करता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें एवं समझाईश के क्रम में ही पुराने निगरानी/गुण्डा बदमाशों द्वारा अपनी पीड़ा साझा करते हुए बताया गया कि उनके द्वारा शौकिया बदमाशी करने का परिणाम उन्हें आज तक भुगतना पड़ रहा है, निगरानी/गुण्डा बदमाश व हिस्ट्रीशीटर होने पर उन्हें कोई काम नहीं देता रोजी-रोजगार मिलने में कठिनाई होती है इस प्रकार पुराने बदमाशों के अनुभवों को युवा बदमाशों से बता कर उनके भविष्य में आने वाले कठिनाईयों के संबंध में बताया गया और उन्हें समय रहते अपने आचरण में सुधार कर अच्छी तरह जीवनयापन करने की समझाईश देकर सभी बदमाशों को अपने अपने घर के लिए रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed