महिला विधायक ने पुलिसकर्मी को जड़ा थप्पड़, मामला दर्ज
राजस्थान| राजस्थान के कुशलगढ़ से निर्दलीय विधायक रमीला खड़िया पर पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारने का आरोप लगा है. आरोप है कि उन्होंने एक हेड कॉन्स्टेबल को ड्यूटी के दौरान पीटा है. जिसके बाद उन पर केस भी दर्ज कर लिया गया है. यह मामला रविवार का है. हेड कॉन्स्टेबल उस समय बांसवाड़ा में ड्यूटी पर तैनात था. वहीं विधायक रमीला ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को सरे से नकार दिया है. उन्होंने कहा, कि उन पर लगे सभी आरोप पूरी तरह गलत हैं. हेड कॉन्स्टेबल को लेकर उन्होंने कहा कि वो पुलिसकर्मी लोगों को परेशान करता है और उनसे कानून के नाम पर पैसे ऐंठता है.
At a naka, police stopped a youth who was in an inebriated condition. He abused me, grabbed me by my collar & called up the MLA. She reached the spot & started abusing me. While we were talking, the MLA slapped me: Head Constable Mahendra, in Banswara pic.twitter.com/lTgj0mobci
— ANI (@ANI) June 15, 2021
हेड कॉन्स्टेबल ने कहा विधायक भला-बुरा कहा और थप्पड़ मारा
पीड़ित हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र का कहना है कि वो नाके पर अपनी ड्यूटी कर रहा था. उसी दौरान एक युवक नशे की हालत में बाइक से जा रहा था. जिसे जब मैने रोका तो उसने मुझे गाली दी, मेरा कॉलर पकड़ा और विधायक को बुला लिया. जब विधायक वहां मौके पर पहुंची तो उन्होंने मुझे ही भला-बुरा कहना शुरू कर दिया. हम बात कर ही रहे थे कि बीच में विधायक ने मुझे थप्पड़ मार दिया.