एमएफएसी ऑनलाइन फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता 2020 का आयोजन
संवाददाता – इमाम हसन
सूरजपुर – मिनीफुटबॉल एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ (रजिस्टर्ड) द्वारा राज्य स्तरीय एमएफएसी ऑनलाइन फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता 2020 का आयोजन किया जा रहा है l कोरोना काल के चलते देश भर में खेल गतिविधिया बंद है जिसके कारण खेल और खिलाड़ियों पर असर पड़ा है l इस कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए मिनीफुटबॉल एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ (रजिस्टर्ड) द्वारा राज्य स्तरीय एमएफएसी ऑनलाइन फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता 2020 का आयोजन किया जा रहा है l फ्रीस्टाइल क्या है ? फ्रीस्टाइल बहुत ही लोकप्रिय खेल है जिसमें खिलाड़ियों को फुटबॉल के साथ करतब दिखाने होते है , फ्रीस्टाइल से खिलाड़ियों के मिनीफुटबॉल के स्किल्स (गुण / हुनर) बढ़ाते है | फ्रीस्टाइल कही भी खेला जा सकता है l
राज्य स्तरीय एमएफएसी ऑनलाइन फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता 2020 के लिए प्रतिभागियों को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा , रजिस्ट्रेशन 18 सितम्बर 2020 से 25 सितम्बर 2020 तक होगा उसके बाद रजिस्ट्रेशन बंद हो जायेगा | रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रतिभागियों को अपनी सामान्य जानकारी और फुटबॉल के साथ फ्रीस्टाइल करते हुए वीडियो भेजना होगा l सभी प्रतिभागियों को वीडियो के आधार पर पॉइंट मिलेंगे , जिसके ज्यादा पॉइंट होंगे उनकी रैंकिंग की जाएगी l इस प्रतियोगिता में टॉप 10 विजेता होंगे l इस प्रतियोगिता का परिणाम 28 सितम्बर या 29 सितम्बर 2020 को घोषित किया जायेगा |
प्रतियोगिता परिणाम देखने के लिए फेसबुक पेज ( Minifootball Association of Chhattisgarh ) और आई.डी ( Minifootball Chhattisgarh ) या इंस्टाग्राम आई.डी ( @minifootballchhattisgarh ) में 28 सितम्बर या 29 सितम्बर 2020 को डाल दिया जायेगा सभी प्रतिभागी ऑनलाइन देख सकते है |
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को इ-प्रमाण पत्र दिया जाएगा l टॉप 10 विजेता प्रतिभागियों को राज्य संघ द्वारा इ-प्रमाण पत्र , मेरिट इ-प्रमाण पत्र और पुरूस्कार से सम्मानित किया जायेगा l बेस्ट विजेता प्रतिभागियो को इस वर्ष होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय एमएआई ऑनलाइन फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा l
प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु मोबाइल नम्बर (वाट्सएप) +918463083231 , +918817147366 (कालिंग) या ईमेल (minifootballcg@gmail.com) द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन / पंजीयन करा सकते हैं।