मीका सिंह का नया गाना रिलीज, मीका ने कहा-साल का मोस्ट अवेटेड सॉन्ग KRK कुत्ता रिलीज हो चुका हैं…
मुंबई| सलमान खान की राधे फिल्म और सलमान पर कटाक्ष करने की सजा केस के रूप में भुगत रहे केआरके पर अब मीका सिंह ने हमला किया है, मीका ने एक नया गाना रिलीज किया है नाम है केआरके कुत्ता सांग, इसके रिलीज के साथ ही मीका ने यह भी कहा है कि बेटा इस पर भी प्रतिक्रिया जरूर देना….केआरके ने सलमान खान की फिल्म राधे और उन पर आपत्तिजनक ट्वीट किया था जिसके बाद मीका सिंह ने सलमान का पक्ष लेते हुए केआरके पर पलटवार किया था. इसी बीच केआरके और मीका के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई और अब मीका ने केआरके कुत्ता नाम से अपना नया गाना रिलीज किया है। सलमान खान की फिल्म राधे की रिलीज के बाद फिल्म समीक्षक व एक्टर कमाल आर खान यानी केआरके ने सलमान खान की फिल्म की काफी आलोचना की.
इतना ही नहीं केआरके ने सलमान का मजाक भी उड़ाते हुए उनसे पंगा ले लिया. जिसके बाद सलमान ने केआरके पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया था । कई सेलिब्रिटी सलमान के सपोर्ट में आ खड़े हुए. केआरके के आपत्तिजनक ट्वीट के बाद मीका सिंह ने सलमान का पक्ष लेते हुए उन पर पलटवार किया. इसी बीच केआरके ने मीका को जवाब देते हुए ट्वीट किया और दोनों के बीच जुबानी जंग सोशल मीडिया पर शुरू हो गई। इसी बीच मीका ने केआरके पर गाना रिलीज करने की बात कहते हुए गाने का पोस्टर भी रिलीज किया था. जैसे ही गाने का पोस्टर सामने आया केआरके ने खुलेआम मीका को धमकी दे डाली.
लेकिन धमकी के बावजूद मीका ने शनिवार को केआरके कुत्ता सॉन्ग रिलीज कर दिया और इसकी जानकारी ट्वीट कर अपने फैंस को दी। गाने की जानकारी देते हुए मीका ने लिखा कि साल का मोस्ट अवेटेड सॉन्ग केआरके कुत्ता रिलीज हो चुका है. अब मेरा बेटा केआरके इस गाने पर अपना रिव्यू देगा। इसके बाद दूसरा ट्वीट करते हुए मीका ने लिखा था कि यार प्लीज कोई मेरे बच्चे केआरके को बोलो ऐसा न करें. कभी बोलता है केस करूंगा, कभी बोलता है नहीं करूंगा… जो मर्जी कर पर अपना ट्विटर अकाउंट प्राइवेट मत करना. यार आपके चाहने वाले बहुत हैं.. जो आपके केआरके कुत्ता पर डांस करते हुए देखना चाहते हैं।