खेतों में फसल के साथ बिजली उत्पादन भी करेंगे किसान
नई दिल्ली| खेतों में किसान अलग-अलग तरह की फसल का उत्पादन करते हैं. अगर आपसे कहा जाए कि अब किसान फल और सब्जियों के साथ ही बिजली भी पैदा करेंगो तो आपको थोड़ी हैरत होगी. लेकिन अब ऐसा होने जा रहा है. दिल्ली में इस पर काम शुरू हो चुका है. दिल्ली सरकार के प्रयासों से आने वाले दिनों में खेतों में अब किसान फसल के साथ बिजली का उत्पादन भी करेंगे. बिजली का इस्तेमाल किसान अपने खेती-बाड़ी के काम में करेंगे और अधिक होने पर उसे बेच भी सकेंगे. इससे उनकी आमदनी में इजाफा होगा.
दरअसल, दिल्ली में मुख्यमंत्री कृषि आय बढ़ोतरी परियोजना चल रही है. इसी के तहत खेतों में सोलर यूनिट्स स्थापित करने का काम शुरू किया गया है. देश में अपनी तरह की यह पहली परियोजना है. इसके अंतर्गत जमीन से 10 से 15 फीट की ऊंचाई पर सोलर पैनल्स स्थापित किए जाएंगे और इनकी नीचे पहले की तरह ही खेती होती रहेगी. सोलर पैनल से उत्पन्न होने वाली बिजली से न सिर्फ किसान अपने कृषि कार्य कर सकेंगे बल्कि बची बिजली को विद्युत कंपनियों को बेच भी सकेंगे.
प्रतिदिन 400 यूनिट बिजली का हो रहा उत्पादन
इस परियोजना की शुरुआत दिल्ली के उजवा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र से हो चुकी है. यहां के बागवानी विशेषज्ञ डॉ राकेश कुमार बताते हैं, हम 110 किलो वॉट का सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए हैं. अभी गर्मी का मौसम है और दिन लंबे हो रहे हैं तो प्रतिदिन करीब 350 से 400 यूनिट उत्पादन करते हैं और बिजली ग्रिड को भेजते हैं. उजवा में तमाम सब्जियों के साथ ही सोलर सिस्टम को लगाया है. कुमार का कहना है कि इससे खेती किसानी के काम में कोई दिक्कत नहीं आती है.
माना जा रहा है कि अगर किसान इस प्रयोग को अपनाते हैं और अपने खेतों में सोलर सिस्टम सेटअप करने के साथ ही कृषि का काम करते हैं तो उनकी आय दोगुनी हो जाएगी. डीडी किसान की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक सोलर संयंत्र से किसान को 6 लाख रुपए तक की आमदनी होगी.
एक एकड़ में होगी एक लाख रुपए की अतिरिक्त आय
दिल्ली के कृषि विज्ञान केंद्र में स्थापित हो रहा यह संयंत्र जब काम करना शुरू कर देगा तो इसे किसानों को दिखाया जाएगा और सोलर सिस्टम के साथ खेती करने के लिए प्रेरित किया जाएगा. इस संयंत्र से 110 किलो वॉट बिजली उत्पन्न हो सकेगी.
पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू हुई परियोजना की सफलता के बाद सरकार की तरफ से किसानों को सब्सिडी भी दी जाएगी. डॉक्टर राकेश कुमार कहते हैं कि किसान पारंपरिक खेती त्यागकर नकदी फसलों की खेती करते हुए खेतों में सोलर सिस्टम स्थापित करा सकते हैं. इससे उन्हें एक एकड़ में कम से कम एक लाख रुपए की अतिरिक्त आय होगी.