बैरक में लटका मिला शव, मचा हड़कंप,सीआरपीएफ कांस्टेबल खुदकुशी
बिलासपुर. न्यायधानी में एक CRPF कांस्टेबल ने खुदकुशी कर ली है. बैरक में जवान का लटका हुआ शव मिला है. घटना से विभाग में हड़कंप मच गया है. मामला भरनी सीआरपीएफ कैंप का है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, भरनी सीआरपीएफ कैंप में आज एक सीआरपीएफ कांस्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बैरक में जवान का लटका हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक कांस्टेबल असम का रहने का वाला था. खुदकुशी का कारण फिलहाल सामने नहीं आ पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.