प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर दी जान, घर वाले नही दे रहे थे शादी करने की मंजूरी
कवर्धा| मामला कवर्धा के पंडरिया थाना के मझौली गांव का हैं जहाँ, प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं|मिली जानकरी के मुताबिक गांव के बाहर नदी के पास स्थित पेड़ पर फांसी लगाकर की जान दी हैं|
दरअसल मझौली के निवासी प्रेमी-प्रेमिका शादी कर अलग दुनिया बसना चाह रहे थे लेकिन लड़की के घर वाले शादी करने की मंजूरी नही दे रहे थे| बता दें की मृतक प्रेमी की पहले ही शादी हो चुकी थी| हालाँकि कुछ दिन पहले मृतक की पत्नी उसको छोड़कर मायके चली गई थी| फिलहाल घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच शुरू कर दी हैं|