December 26, 2024

भरसेली में किया गया स्वच्छता सामाग्री का वितरण

0
भरसेली में किया गया स्वच्छता सामाग्री का वितरण

अर्जुनी – जनपद पंचायत बलौदाबाजार क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत भरसेली में स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत गांव को स्वच्छ रखने एवं वर्तमान में कोरोना संक्रमण के महामारी से गांव को मुक्त करने के उद्देश्य से ही स्वच्छग्राही मां संतोषी समूह को डस्टबीन, एप्रान, हेलमेट, हैण्डग्लोब, मेडिकल कीट व सेनेटाइजर सामाग्री का वितरण ग्राम पंचायत द्वारा किया गया। उक्त सामाग्री का संपादन उपस्थित पंचायत पदाधिकारियों एवं स्वच्छाग्राही समूह के सदस्यों के द्वारा मास्क लगाकर किया गया। स्वच्छता सामाग्री वितरण के दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच संत कुमारी टंडन सचिव प्रेमलाल हिरवानी उपसरपंच सतवंतीन कुर्रे मां संतोषी समूह के अध्यक्ष कुंती कुर्रे सचिव त्रिवेणी वर्मा व सदस्य सरिता कुर्रे मनीषा सायतोड़े दुर्गा घृतलहरे जानकी घृतलहरे ईश्वरी पंकज बेन बाई घृतलहरें राधा वैष्णव शांता यादव सावित्री ध्रुव रुक्मणी ध्रुव प्रमुख रूप से उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed