December 25, 2024

कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दुष्कर्म के आरोपी को धर दबोचा

0
IMG-20210612-WA0050

संवाददाता : विजय पचौरी

जगदलपुर पुलिस थाना कोतवाली में प्रार्थिया/पीड़िता ने थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 11.06.2021 को रात्रि में संदीप नाम का व्यक्ति प्रार्थिया के रूम में जाकर, जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया और चिल्लाने की कोशिश करने पर मुंह बंद कर दिया था और छत से कुद कर भाग गया हैै कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 171/2021 धारा 376 भादवि0 दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस अधीक्षक, दीपक झा, अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाष शर्मा के मार्गदर्षन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में उपनिरीक्षक गुनेश्वरी नेरटी, उपनिरीक्षक संजय वट्टी, हमराह आरक्षक प्रकाश नायक, महिला आरक्षक पुनम नाग के टीम द्वारा प्रथम सुचना पत्र दर्ज होने उपरांत तत्काल मौके पर पहुंचकर आसपास पता तलाश कर, आरोपी संदीप तिवारी पिता लल्लन तिवारी निवासी प्रतापगंज पारा जगदलपुर को पकड़ा गया। जिससे पुछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 376 भादवि0 का घटित करना पाये जाने से आरोपी को विधिवत् गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed