माओवादी संगठन का कट्टर सहयोगी गिरफ्तार, बारूद समेत कई अन्य उपयोगी समान बरामद
राजनांदगावं। प्रतिबंधित माओवादी संगठन का कट्टर सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार लिया है। बता दें कि गिरफ्तार सहयोगी नक्सलियों तक विस्फोटक समान पहुचाने के फ़िराक में था लेकिन उससे पहले ही पहले ही मानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने सप्लाई करते ही रंगे हाथो नक्सली समर्थक को धर दबोचा।
पुलिस ने नक्सली सहयोगी से एक स्टील डब्बा ,डेढ किलो बारूद ,5 नग डेटोनेटर,2 नग बैटरी ,2 प्रेशर कुकर ,4 बाडल वायर समेत अन्य दैनिक उपयोग के समान बरामद किए गए।