खुद को केंद्रीय मंत्री का भाई बताकर की लाखों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
मुंबई| लाखों की ठगी के मामले में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के फर्जी भाई को कर्नाटक से गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि मुंबई से सटे डोंबिवली का रहने वाला राजन गडकरी नाम का एक शख्स अपने बेटे के साथ मिलकर नितिन गडकरी के नाम पर लोगों से ठगी कर रहा था. वह खुद के केंद्रीय मंत्री का रिश्तेदार बताकर लगातार उनसे पैसे ऐंठ रहा था.
जैसे ही डोंबिवली पुलिस को इस बात का पता चला उन्होंने दोनों की तलाश शुरू कर दी और कर्नाटक से दोनों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी खुद को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का भाई बताकर लोगों को सरकारी नौकरी दिलवाने और सस्ता सोना दिलवाने का लालच देता था. भोलेभाले लोगों को फंसाकर पहले उनसे पैसे निकलवाता और फिर वापस नहीं करता था.
नितिन गडकरी के नाम पर लाखों का चूना
इस तरह से वह लाखों रुपये का चूना लोगों को लगा चुका था. अपने नाम के पीछे गडकरी लगे होने का फायदा वह लोगों से ठगी करके उठा रहा था. आरोपी राजन गडकरी ने अपनी बहू को फंसाने की भी साजिश रच दी और अपने चार साल के नाती को लेकर फरार हो गया. पीड़ित महिला ने पुलिस स्टेशन जाकर पूरा मामला बताया.
लोगों को दिया सरकारी नौकरी दिलाने का लालच
जब लोगों को पता चला कि नितिन गडकरी के नाम पर उनके साथ ठगी की गई है तो सभी अपना पैसा वापस लेने के लिए इकट्ठा हो गए. लोगों के हत्थे चढ़ने के डर से वह अपने पोते को घर से लेकर फरार हो गया. राजन गडकरी की बहू ने पुलिस ने उसके बेटे को वापस दिलवाने की गुहार लगाते हुए बताया कि दोनों पिता-पुत्र उसके अकाउंट से ही सारे ट्रांजेक्शन किया करते थे. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.