लूट के नियत से डॉक्टर पर ताबड़तोड़ हमला, तीन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, जांच में जुट पुलिस
संवाददाता – सोमनाथ साहू
भिलाई – खुर्सीपार थाना क्षेत्र क्लीनिक से घर लौट रहे डॉक्टर पर कल रात बापू नगर शराब भट्टी के पास तीन अज्ञात आरोपी द्वारा धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया। जिस पर डॉक्टर के सीने में चोट आई है। खुर्सीपार पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।खुर्सीपार थाना प्रभारी ऐनु देवांगन ने बताया कि वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति के डॉक्टर विनोद कुमार कश्यप कल रात को छावनी स्थित क्लीनिक बंद करके बापू नगर खुर्सीपार स्थित अपने घर लौट रहे थे । बापू नगर खुर्सीपार स्थित शराब भट्टी के पास सुनसान जगह पर 3 लड़कों ने उन्हें रोका डॉक्टर से मोबाइल फोन देने कहा। जिसका विनोद कश्यप द्वारा विरोध किया। जिस पर तीनों बदमाश ने डॉक्टर पर आवेश में आकर धारदार हथियार से सीने में वार कर दिया। जिससे डॉक्टर को चोटे आई हैं। खुर्सीपार पुलिस ने तीनों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला कायम कर विवेचना में लिया गया।