VIDEO: पशु तस्करी करते एक ट्रक को पुलिस ने पकड़ा, एक देशी कट्टा बरामद, बड़ी वारदात को अंजाम देने में जुटे थे तस्कर
संवाददाता : इमाम हसन
सूरजपुर| सूरजपुर के रामानुजनगर क्षेत्र में पशु तस्करी करते एक ट्रक को तो पुलिस ने पकड़ लिया है और ट्रक की तलाशी में एक देशी कट्टा भी बरामद हुआ है ,,लेकिन कोई भी आरोपी पुलिस के हत्थे नही चढ़े,,दरअसल रामानुजनगर इलाके में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ मवेशी तस्कर भैसों को बूचड़खाने ले जाने की तैयारी कर रहे है,,जहा मौके पर पुलिस के पहुचते ही लगभग आधा दर्जन पशु तस्कर भाग गए,,और पुलिस ने 23 भैसों के साथ एक ट्रक को जप्त किया,,जहा ट्रक की तलाशी के दौरान एक देशी कट्टा भी बरामद हुआ ,,तो वही एक डायरी भी मिली जिसमे कई हिसाब लिखे हुए थे|
उस हिसाब में चौकाने वाली बात यह थी कि पुलिस के नाम पर भी लगभग दो जगह साढ़े तेईस हजार का खर्च लिखा हुआ है,,,जहा जिले के एडिशनल एस पी ने जल्द ही आरोपियों के गिरफ्तारी की बात किए वही डायरी में लिखे पुलिस खर्च के सवाल पर कहा कि कही कोई पुलिस की मिलीभगत नही है,,हालांकि अभी जांच की जा रही है,, और आरोपियों के पतासाजी के लिए पुलिस की टीम गठित कर दिया गया है,,,