December 23, 2024

सर्व बसोड़ कंडरा आदिवासी महासभा ने संसदीय सचिव विकास उपाध्याय का प्रकट किया आभार

0
baseda

रायपुर| सर्व बसोड़ कंडरा आदिवासी महासभा के प्रदेशाध्यक्ष हरि शंकर बांसवार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी बताया कि आज सुबह 11 बजे आमतलाब औघड़ नाथ मंदिर के पास में संसदीय सचिव व पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय जी के हाथों सर्व बसोड़ कंडरा आदिवासी महासभा की सामाजिक भवन का भूमिपूजन किया जिसमें कंडरा आदिवासी समाज के सैकड़ो सदस्य गण उपस्थित रहे साथ ही साथ कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियो व वार्ड पार्षद दीपक जायसवाल की गरिमामयी उपस्थिति में भूमिपूजन का कार्यक्रम सफल हुआ ।


भूमिपूजन में कंडरा आदिवासी महासभ के अध्यक्ष हरि शंकर बांसवार , मन्नू कंडरा , पुरुषोत्तम कंडरा , सरोज बाई , चंपा बाई , कली बाई , दूज बाई , रत्ना बाई , सुलोचना बाई , अनुसूइया बाई , बिमली बाई , चंद्रकला बाई , रवि कंडरा , तुलिया बाई , विष्णु कंडरा , शंकर कंडरा , शुशीला बाई , कमला बाई , राजू बाई , आशा बाई , शांति बाई , परमानंद कंडरा , मयंक बांसवार , त्रिवेणी बाई , सावित्री बाई , दूज बाई , लता बाई , सोनबति बाई , लक्ष्मीनारायण कंडरा आदि सैकड़ों कंडरा आदिवासी समाज के सदस्य उपस्थित थे ।

कांग्रेस पार्टी के सममानीत पदाधिकारीगण का भी धन्यवाद
कंडरा आदिवासी समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए जिनमे कांग्रेस पार्टी के मजदूर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष राजेश पांडे व दरबार सिंह ठाकुर , पूर्व प्रत्याशी बजरंग यादव वार्ड अध्यक्ष योगेश तिवारी , नीतीश शर्मा , पुष्पा महानंद , पंकज ठाकुर , विक्की बंसोर , राज ठाकुर , राजीव श्रीवास , हितेश गायकवाड़ , नट्टू भींसरा , वीरू साहू , प्रवीण साहू ,दयासागर सोना , किशन सेन आदि सैकड़ों कांग्रेस पार्टी के सदस्य उपस्थित थे

    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed