सिंगापुर से भारत को फिर मिली मदद, 20 टन ऑक्सीजन लेकर तीन ऑक्सीजन टैंकर पहुंचे कोच्चि एयरपोर्ट
केरल। देश में कोरोना महामारी (Coronavirus) की दूसरी लहर थमती नजर आ रही है, हालांकि खतरा अभी भी बना हुआ है और विदेशों से भी मेडिकल ऑक्सीजन लाने का काम भी जारी है. इसी क्रम में सिंगापुर (Singapore) से 20 टन ऑक्सीजन (Medical Oxygen) लेकर तीन ऑक्सीजन टैंकर सोमवार रात विशेष उड़ान से कोच्चि एयरपोर्ट पहुंचे. इससे पहले 4 जून को भारतीय नौसेना का INS ऐरावत वियतनाम और सिंगापुर से सात क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकों में 158 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन, 2,722 ऑक्सीजन सिलेंडर और 10 वेंटिलेटर समेत अन्य कोरोना राहत सामग्री के साथ विशाखापत्तनम पहुंचा था.
कोरोना के खतरे के बीच सिंगापुर ने अप्रैल महीने में भारत को राहत सामग्री भेजने की शुरुआत करते हुए वायुसेना के दो विमानों में 256 ऑक्सीजन सिलेंडर रवाना किए गए थे. इसके बाद विशेष उड़ानों या भारतीय सेना की मदद के जरिए सिंगापुर से भारत को लगातार मदद भेजी जाती रही है. 10 मई को आईएनएस ऐरावत सिंगापुर से आठ क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंक और लगभग 4,000 ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण मेडिकल उपकरण के साथ विशाखापत्तनम पहुंचा था.
इसके बाद 23 मई को INS जलशवा युद्धपोत ब्रुनेई, मलेशिया और सिंगापुर से 18 क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर्स, 3,650 ऑक्सीजन सिलेंडर्स, 39 वेंटिल्टर्स के अलावा दूसरी मेडिकल सामग्री लेकर विशाखापत्तनम बंदरगाह पहुंचा था. वहीं, अमेरिका, रूस, फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, बेल्जियम, रोमानिया, लक्समबर्ग, पुर्तगाल, स्वीडन, न्यूजीलैंड, कुवैत और मॉरीशस ने भी इस संकट के बीच भारत को लगातार मेडिकल मदद उपलब्ध कराई है.