चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों को काम पर नही रखने से मंडरा रहा आर्थिक संकट,15 वर्षो से कलेक्टर दरपर कार्यरत
संवाददाता – इमाम हसन
सूरजपुर – कोरोना काल मे एक ओर हङताली स्वास्थ्यकर्मी जिले मे नियमितिकरण को लेकर परेशान है। तो वही इस कोरोना काल मे लगभग 15 वर्षो से कलेक्टर दर पर कार्यरत चतुर्थ वर्ग कर्मचारीयो को काम पर नही रखने से आर्थिक संकट से जुझ रहे है। दरअसल सूरजपुर जिले के विभिन्न छात्रावास और आश्रमो मे दस पंद्रह सालो से लगभग चार सौ चतुर्थ वर्ग कर्मचारी कलेक्टर दर पर पदस्थ थे। ऐसे मे कोविड 19 के कारण इन्हे शुरआती दौर पर काम से बैठा दिया गया था। लेकिन फिर वापस इन्हे अब काम पर नही रखा जा रहा है। ऐसे मे जिले के छत्तीसगढ लघु वेतन शासकिय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ ने जिले के कलेक्टर को ज्ञापन सौंप अपने पारिवारिक हालातो से अवगत कराकर काम पर वापस रखने कि मांग किए है।