December 25, 2024

किसानों के हित में मोदी सरकार के खिलाफ़ युवक काँग्रेस का विरोध प्रदर्शन

0
IMG-20200921-WA0010_copy_1024x627

संवाददाता – इमाम हसन


सूरजपुर – केन्द्र की मोदी सरकार नए कृषि विधेयक को पारित करने वाली है जो किसानों के अहित का फैसला है जिसके विरोध में युवक काँग्रेस के जिलाध्यक्ष जफर हैदर के नेतृत्व मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया जैसा कि ज्ञात हो तो मोदी सरकार द्वारा किसान विरोधी अध्यादेश लागू होने वाला है जिसके तहत एमएसपी प्रणाली को सरकार समाप्त करने की कोशिश कर रही है। जो किसानों के लिए नुकसानदायक फैसला है। मोदी सरकार सत्ता में आने के बाद केवल जनता को परेशान करने का कार्य कर रही है जनता के हित मे न सोच कर केवल पूंजीपतियों का ख्याल कर रही है कार्यकर्ताओ ने स्थानीय विश्राम गृह में बड़े ही आक्रोश के साथ केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया युंका जिलाध्यक्ष जफर हैदर ने बताया कि मोदी जी ने किसानों की आय दोगुना करने का वादा किया था लेकिन इस वादे को मोदी सरकार भूलकर केवल किसानों का अहित सोच रही है ऐसा लगता है कि मोदी सरकार के नजर में किसानों का कोई सम्मान नही है भाजपा द्वारा जो कृषि अध्यादेश लाया जा रहा है उसमें खेत मजदूरों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए कोई प्रावधान नही है साथ ही मोदी सरकर मंडी व्यवस्था को खत्म करके एमएसपी को खत्म करने जा रही है जफर हैदर ने सरकार पर यह आरोप लगाया कि कोरोना काल मे जहा एक ओर जनता आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है उसी बीच सरकार देश के किसानों का हक छीन रही है प्रधानमंत्री केवल झूठे वादे कर देश के लोगों के साथ छल कर रहे है कार्यकर्ताओ ने मोदी सरकार को देशविरोधी बताया इस दौरान युंका विधानसभा अध्यक्ष शरद सिंह,विधायक प्रतिनिधि आकाश साहू,जिला महासचिव लालचन्द देवांगन,सन्तोष गुप्ता, डीकेश यादव,ललिता देवांगन,नगर अध्यक्ष परमेश्वर राजवाड़े,मो इश्तियाक,सुरेश राजवाड़े,विजय सिंह,रेहान हासमी,पिन्टू राजवाड़े,ललिता देवांगन,असरफ अली,हरि शंकर सिंह,पूरन साहू,दिगम्बर सिंह,सुखलाल यादव,रवि सिंह,सोनू,रविन्द्र सिंह,सूर्यकांत चौधरी,विशाल दीप,राधेश्याम राजवाड़े,बूढ़ेश्वर,साहिल,जय चौहान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed