स्वास्थ्य विभाग का अहम फैसल, छत्तीसगढ़ में आज से शुरू होंगी ओपीडी सेवाएं
रायपुर| प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कम हो गई है. कोविड केयर सेंटर बंद कर दिये गए हैं. हास्पिटल में कोरोना मरीजों की संख्या पहले के मुकाबले बहुत कम है. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने आज से अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं शुरू करने का फैसला लिया है. स्वास्थ्य संचालक ने इस संबंध में सभी जिले के कलेक्टर को निर्देश जारी किए हैं.
कोरोना के तेज़ी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकारी और निजी अस्पतालों की अधिकतर ओपीडी सेवाओं को बंद करने का फैसला लिया गया था. गैर जरुरी ऑपरेशन रोक दिये गए थे. प्रदेश के सरकारी अस्पताल समेत कई अस्पतालों की ओपीडी सेवाएं बंद हो गई थीं.
ओपीडी सेवाएं शुरू करने के साथ ही निजी चिकित्सालयों में कोविड मरीजों के लिए पूर्व में आरक्षित किये गए 70 प्रतिशत बिस्तर को भी घटाकर 20 प्रतिशत करने के निर्देश जारी किये गए हैं.