December 23, 2024

देश के ज्यादातर हिस्सों में शुरू नहीं हो सका युवाओं के लिए टीकाकरण अभियान

0
vaccine-1-1

नई दिल्ली| देश के युवाओं को कोरोना के खिलाफ जंग के लिए तैयार करने में टीकाकरण का महत्वपूर्ण योगदान है, लेकिन फिर से एक जून से युवाओं का टीकाकरण अभियान शुरू नहीं हो सका. कई प्रदेश ने पहले ही तय कर दिया कि अब 45 साल से ऊपर के लोगों को ही वैक्सीन दी जाएगी तो कई प्रदेश में आज भी युवा टीकाकरण शुरू नहीं हो सका. बिहार, दिल्ली, राजस्थान हरियाणा, पंजाब झारखंड, गुजरात, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश सहित डेढ़ दर्जन से अधिक प्रदेश के युवा रजिस्ट्रेशन कराने के लिए बार-बार कोविन ऐप को निहारते रहे.

कोरोना के खिलाफ युवाओं को तैयार करने के लिए 18 से 44 साल के उम्र के लोगों को टीटाकरण का काम मंगलवार से भी देश के ज्यादातर हिस्से में शुरू होना था, लेकिन टीका की कमी के कारण ज्यादातर प्रदेशों में अभियान की शुरुआत नहीं हो सकी. कोविन साइट से मिल रही जानकारी के मुताबिक ज्यादातर प्रदेशों में 45 साल से अधिक के उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण चल रहा है. कई प्रदेशों में तो लगातार कई दिनों तक स्लॉट है, जिन्हें बुकिंग की जा रही है. दिल्ली में पूरी तरह 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को ही टीका दिया जा रहा है.

बिहार सरकार के स्वास्थ्य सचिव ने भी साफ कर दिया है कि अभी सिर्फ 45 साल से अधिक के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए पूरे प्रदेश में 200 से अधिक वैन दी गई है. जिसके जरिए टीकाकरण अभियान को आगे बठाया जा रहा है. पंजाब में सिर्फ निजी अस्पताल में ही 18 साल से अधिक के लोगों को सुई दी जा रही है. हरियाणा के एक दो जिले में कुछ सेंटर्स पर वैक्सीन दी जा रही है. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी टीका नहीं दिया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश ने बाजी मारी

उत्तर प्रदेश में स्थिति बिल्कुल साफ है वहां प्रदेश के लगभग सभी जिले में युवाओं को टीका दिया जा रहा है चाहे गोरखपुर हो, लखनऊ हो, नोएडा हो या देवरिया हो सभी जगह साइट के अनुसार टीका दिया जा रहा है. गुजरात में भी चंद सेंटर्स पर ही टीका उपलब्ध दिखाई दे रहा है.मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिलों में 18 से 44 साल के लोगों को टीका दिया जा रहा है. केंद्र शासित प्रदेशों में दिल्ली को छोड़ सभी जगह युवाओं को टीका लगाया जा रही है.

केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहे अभियान के तहत गोवा, चंडीगढ़, दादर हवेली, पुडुचेरी, जम्मू-कश्मीर सहित दूसरे प्रदेश में टीका उपलब्ध है, जबकि दिल्ली में युवाओं को सिर्फ कुछ निजी अस्पतालों में ही वैक्सीन दी जा रही है क्योंकि यहां की सरकार बार-बार कह रही है हमें टीका नहीं मिल रहा है. नतीजा सिर्फ 45 साल से ऊपर के लोगों को ही टीका दिया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed