बड़ी खबर : राज्य में 30 जून तक जारी रहेगा लॉकडाउन, केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन जारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी हैं, लगातार मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही हैं| राहत की बात ये है की प्रदेश में कोरोना के संक्रमण दर में भारी गिरावट दर्ज की जा रही हैं|कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होने के बाद भी केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक 30 जून तक लॉकडाउन जारी रहेगा। बता दें कि राज्य के अधिकतम जिलों में सोमवार से लॉकडाउन खत्म हो गया है। साथ ही आगे के लिए नई गाइडलाइन और नई तारीखें जिला कलेक्टर जारी करेंगे। वहीं केंद्र सरकार राज्यों को 30 जून तक लॉकडाउन बढ़ाने का निर्देश देते हुए गाइडलाइन जारी की है। कुछ रियायतों के साथ दुकानों को खोलने की अनुमति होगी।
फिलहाल केंद्र ने राज्यों में आवागमन की छूट दी है। इसके बाद भी राज्य सरकार ने अपनी सीमाओं को नहीं खोलने का फैसला लिया है। गाइडलाइन के मुताबिक पहले की तरह 30 जून तक लॉकडाउन जारी रहेगा। मतलब साफ है कि अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के लिए ही ई-पास अनिवार्य होगा। यही व्यवस्था अंतर जिला आवागमन के लिए लागू होगी। प्रदेश में 7 जून तक धार्मिक स्थल, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, स्पा, शैक्षणिक संस्थान, भीड़ भरे आयोजन पर रोक रहेगी। इसके अलावा नाइट कर्फ्यू और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन की व्यवस्था भी अगले आदेश तक जारी रहेगा। वहीं रोजमर्रा की सभी दुकानें सुबह छह से शाम छह बजे तक तथा देसी शराब दुकानें रात आठ बजे तक ही खोली जा सकेंगी।