लॉकडाउन में सभी ने सहयोग किया, मगर नाई दुकान संचालित पिता-पुत्र आज भी चौक चौराहों में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को पिलाते हैं चाय
संवाददाता : विजय पचौरी जगदलपुर
छत्तीसगढ़ |जगदलपुर दुनिया में पैसे वाले कई लोग देखें और सुनें भी होंगे लेकिन जिगर भगवान किसी किसी को देता है ऐसा ही नजारा लॉकडाउन के दिनों से दिखता आ रहा है जगदलपुर के गोल बाजार में नाई दुकान चलाने वाले नवनीत सराठे प्रतिदिन अपने पुत्र के साथ जगदलपुर के चौक चौराहों में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मचारियों को बेहतर चाय पिलाते हैं|
पैसा भगवान ने सभी को दिया है लेकिन दिल किसी किसी को भगवान देता है शहर में लॉकडाउन लगे 45 दिन हो चुके हैं और 45 दिनों से पिता पुत्र यह काम करते नजर आ जाते हैं