भूपेश एक्सप्रेस ने अवैध रूप से रेत खनन कर रहे माफियाओं का किया पर्दाफाश, संवाददाता पर भी माफियाओं ने किया था जानलेवा हमला, पुलिस ने 3 आरोपियों को धर दबोचा
संवाददाता : कामिनी साहू
राजनांदगावं| मामला डोंगरगांव थाना क्षेत्र के जामसरार रेत खदान का हैं, जहाँ रेत माफिया अपना गोरख धंधा चला रहें थे, जिसका हमारे टीम ने खुलासा कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भिजवा दिया हैं|
जानिए पूरा मामला
जामसरार रेत खदान में हो रहे अवैध रेत खनन को लेकर हमारी टीम ने बढ़-चढ़कर इस मामले को उजागर किया| बता दें संवाददाता कामिनी साहू ने रात में अवैध रूप से हो रहे रेत माफियाओं की पोल खोली और उन्हें पुलिस की मदद से सलाखों के पीछे भिजवा दिया|
दरअसल पिछले दिनों जब हमारी टीम संवाददाता कामिनी साहू के साथ घटनास्थल पर पहुंची तो रेत माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया और हमारी निडर व बहादुर संवाददाता कामिनी साहू से बदतमीजी करने की भी कोशिश की।
रेत माफियाओं के इस घटना के बाद डोंगरगांव थाना में मामला दर्ज कराया गया व इसकी जानकारी दी गई| शिकायत के बाद पुलिस लगातार कार्रवाई करते हुए रेत माफियाओं के नापाक मंसूबों पर पानी भरने का काम कर रही थी।
बता दें कि इन रेत माफियाओं को गांव के लोगों द्वारा ही संरक्षण देकर इनका हौसला बुलंद किया जा रहा था| सूत्रों की माने तो जामसरार के सरपंच पर भी गाज गिर सकती है| फिलहाल पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बाकियों की तलाश में जुट गई है, जल्द ही इस गोरख धंधे का भंडाफोड़ हो सकता हैं| सम्बंधित मामले से जुडी ताजा अपडेट के लिए बने रहे भूपेश एक्सप्रेस के साथ|