December 27, 2024

पत्नी की हत्या करने वाले पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दूसरी पत्नी लाने की बात पर हुआ विवाद ,पति ने घूस्से मे आकर गैती के बैड से सर और कनपट्टी पर किया था प्राणघात हमला

0
IMG-20200921-WA0008

संवाददाता – कामिनी साहू 

राजनांदगांव –  जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मोहला थाना के ग्राम रामगढ मे रहने वाले 40 वर्षीय दूकलाल सलामे अपनी पत्नी मृतक जानकी बाई से दूसरी पत्नी लाने की बात को लेकर अक्सर लडाई – झगडा.करता रहता था वही.19 सितंबर को भी इसी.बात को लेकर लडाई हुई वही इसी बात से परेशान होकर आरोपी के पत्नी ने कहा की मुझे जान से मार दो फिर दूसरी शादी कर लेना बात मे इतना घूस्सा आया की आरोपी ने गैती के बैठ से सर और दहिने कनपटी पर प्राणघात कर दिया जिसके बाद पत्नी जानकी बाई की मौत हो गई और आरोपी को मोहला पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखो के पीछे भेजने मे सफलता हासिल किया है वही मोहला के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी घनश्याम कामडे द्धारा  जिला के घनघोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र मोहला के रामगढ घटना स्थल का पहुचकर मृतिका के परिजनों और उनके छोटे – छोटे बच्चों से मुलाकात कर उनके आर्थिक मदद के लिए 5 – 5 हजार की सहयोग राशि दिया साथ ही गांव के लोगो को किसी प्रकार.की कोई घटना घटती है तो पुलिस को सूचना देने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed