कोरोना काल में आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं ये मशहूर सिंगर
मुंबई। कोरोना ने देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है। सारे काम धंधे बंद पड़े हैं और उसका असर इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भी पड़ा है। कोरोना की मार से एक जानी-मानी सिंगर भी प्रभावित हुई है। उसने अपनी सारी जमा पूंजी एक फिल्म पर लगा दी है और अब काम बंद होने के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रही है। हाल ही में उसने सोशल मीडिया पर अपने फैंस से कहा है कि दर्द से भागा नहीं जा सकता। उन्होंने अपनी हंसती हुई तस्वीर के साथ फैंस को यह संदेश दिया है। जी हां हम बात कर रहे हैं सिंगर सोना मोहपात्रा की जो इन दिनों आर्थिक तंगी से गुजर रही है।
कोरोना के कारण कौन सी सिंगर आर्थिक तंगी से जूझ रही है, क्या कहा उन्होंने अपने फैंस से