बड़ी खबर: बहुचर्चित खुड़मुड़ा हत्याकांड की मास्टरमाइंड महिला निर्मला गिरफ्तार, पुलिस ने ब्रेन मैपिंग रिपोर्ट आने के बाद दबोचा
रायपुर| बहुचर्चित खुड़मुड़ा हत्याकांड में दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मर्डर केस की मास्टरमाइंड महिला निर्मला को अरेस्ट कर लिया है। बता दें की ब्रेन मेपिंग रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल 18 मार्च को हत्या में शामिल निर्मला के पति गंगा उसका साथी महाकाल, पड़ोसी नरेश और रिश्तेदार रोहित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था
आपको बता दें की 21 दिसंबर 2020, सोमवार को खुड़मुड़ा गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां स्थित बाड़ी में एक साथ चार लोगों की लाश मिली. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. पहले तो घटना में दो ही शव मिले थे, लेकिन बाद में पानी की टंकी से दो और शव निकाले गए|मृतकों में बालाराम सोनकर, पत्नी दुलारी सोनकर, पुत्र रोहित सोनकर और बहू कीर्तिन सोनकर शामिल हैं| आरोपियों ने दुलारी और कीर्तिन के सिर पर सिलबट्टे से वार किया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी|
इस हत्याकांड के बाद इलाके में खौफ का माहौल कई दिनों तक जारी रहा लोगों में दहशत थी, इस खौफनाक मर्डर कांड के बाद पूरा इलाका दहल गया था| दुर्ग से रायपुर तक पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था|इस घटना में 11 साल का नाबालिग घायल हुआ था. वही इस पूरी वारदात का अकेला गवाह था. जिसकी मदद से पुलिस ने आरोपियों के स्केच जारी किए थे और जांच कर आरोपियों तक पुलिस पहुंची.