सोनम कपूर ने किसे कह दिया ‘लव यू’…. आओ बेड पर आ जाओ
मुंबई| अभिनेता अनिल कपूर की हीरोइन बेटी की एक पोस्ट इन दिनों खूब धमाल मचा रही है…. इस पोस्ट में वे कह रही हैं…..लव यू… आओ बेड पर आ जाओ…… आखिर कौन है वह शख्स जिसे सोनम कपूर ऐसा खुला आमंत्रण दे रही हैं वह भी सोशल मीडिया पर। सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा क्यूट कपल हैं। सोशल मीडिया पर दोनों एक-दूसरे के लिए प्यारभरे पोस्ट करते रहते हैं। सोनम और आनंद की शादी को बीती 8 मई को 3 साल पूरे हो चुके हैं। आनंद ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं।
उन्होंने बताया है कि वह अपनी एनिवर्सरी पर पोस्ट नहीं कर पाए थे। इन तस्वीरों पर सोनम के कॉमेंट ने सबका ध्यान खींचा। अब कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।तस्वीरों में सोनम और आनंद साथ में बढ़िया वक्त बिताते दिख रहे हैं। उन्होंने कैप्शन दिया है, क्योंकि मैं ये अपनी ऐनीवर्सरी पर पोस्ट नहीं कर पाया था। इसलिए अब शेयर कर रहा हूं। इस पोस्ट पर सोनम का कॉमेंट है, लव यू, लव यू, लव यू… अब बिस्तर में आ जाओ। सोनम और आनंद की बातचीत कुछ लोगों को क्यूट लगी है वहीं कुछ लोग ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, बॉलीवुड का पसंदीदा शादीशुदा कपल। वहीं एक यूजर ने इसे सोनम का दिखावा बताया है। सोनम कपूर और आनंद आहूजा की मुलाकात उनके दोस्तों की वजह से हुई थी। दोनों ने 8 मई 2018 में शादी की। शादी में बॉलीवुड सेलेब्स ने खूब धमाल मचाया था। सोनम जुलाई 2020 से लंदन में हैं। वह अक्सर पोस्ट करती हैं कि उन्हें इंडिया में अपनी फैमिली की याद आ रही है। सोनम ने पोस्ट किए थे कि वह जल्द भारत आने वाली हैं तब तक कोरोना वायरस की सेकेंड वेब आ गई।