VIDEO: पुलिस ने दिखाई मानवता, मृत नक्सली कमांडर आयतु का पुलिस ने किया अंतिम संस्कार
सुकमा| सीमावर्ती प्रदेश तेलंगाना में कोरोना से मृत नक्सली कमांडर आयतु का सुकमा पुलिस ने अंतिम संस्कार किया| आपको बता दें की नक्सली कमांडर जिले के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो हुई थी।
देखें वीडियो:
वहीँ कल तेलंगाना पुलिस ने तीन नक्सलीयो को भी पकड़ा था। बीजापुर निवासी नक्सली कमांडर आयतु के परिजनों को शव सौपा गया था लेकिन परिजनों ने शव ले जाने में असमर्थता जताई जिसके बाद कोविड नियमो के तहत परिजनों के समक्ष पुलिस द्वारा अंतिम संस्कार किया गया| उक्त मामले की पुष्टि एसपी के एल ध्रुव ने की हैं|