December 23, 2024

नक्सली संगठन में कोरोना से हडकंप, डीकेएसजेडसी के माओवादी नेता गंगा उर्फ आयता कोरसा की कोरोना से मौत

0
naksali

छत्तीसगढ़| गुरुवार को प्रतिबंधित माओवादी संगठन के दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो का टेक्निकल टीम प्रभारी माओवादी नेता गंगा उर्फ आयता कोरसा, निवासी ग्राम गोरना-मनकेली, जिला बीजापुर का तेलंगाना राज्य के कोत्तागुड़म जिला में कोरोना (COVID-19) बीमारी के ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। 

माओवादी कैडर गंगा विगत 18 वर्षों से दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी अंतर्गत वर्ष 2003 से 2007 तक पश्चिम बस्तर डिवीजन, वर्ष 2007 से 2012 तक PLGA बटालियन नं. 01 में तथा वर्ष 2012 से 2014 तक PLGA प्लाटून नं. 10 का कमाण्डर, वर्ष 2014 से 2018 तक PLGA प्लाटून नं. 30 का कमाण्डर के पद पर कार्यरत रहते हुये दक्षिण बस्तर इलाके में सक्रिय रहा। वर्ष 2018 से लेकर अब तक दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो का टेक्निकल टीम प्रभारी के पद पर कार्यरत रहा। जिला सुकमा एवं बीजापुर में माओवादी नेता गंगा उर्फ आयता कोरसा के विरूद्ध 14 से अधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। 

उल्लेखनीय है कि विगत दिनों कोरोना (COVID-19) से संक्रमित माओवादी कैडर गंगा उर्फ आयता कोरसा को माओवादियों द्वारा ईलाज के लिए तेलंगाना राज्य के कोत्तागुड़म जिला में करीब 03 नक्सली कैडरों के हवाले कर भेजा गया। उक्त तीनों नक्सली कैडरों को तेलंगाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है तथा मृतक माओवादी नेता गंगा उर्फ आयता कोरसा के शव को सौंपने हेतु परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। तेलंगाना में गिरफ्तार किये गये तीनों माओवादियों से पूछताछ हेतु सुकमा पुलिस का विशेष दल रवाना किया जावेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed