बर्खास्त सहायक आरक्षक की हत्या, तीर से हमला कर की गई है हत्या
बीजापुर :-भैरमगढ़ थाना क्षेत्र चिहका गांव में बर्खास्त सहायक आरक्षक की हत्या का मामला सामने आया हैं। आरक्षक पर तीर से हमला किया गया है।
बता दे कि माओवादियों द्वारा हत्या की आशंका जताई गई है। मृतक का नाम बज्जि अटामी है। इस पूरे मामले में एसपी कमलोचन कश्यप का कहना है कि आरक्षक को करीब 2 महीने पूर्व बर्खास्त कर दिया गया था।तब से वह गांव पर ही रह रहा था यदि नक्सलियों को उसे मारना होता तो पहले ही मार देते। यह घटना आपसी रंजिश या कि नहीं शरारती तत्वों द्वारा अंजाम दी गई है जिसकी हम जांच कर रहे हैं।