December 23, 2024

VIDEO: थप्पड़ मारने वाले कलेक्टर मामले में कमिश्नर ने दर्ज किया बयान

0
surajpur

संवाददाता : इमाम हसन

सूरजपुर| सूरजपुर में आज सरगुजा कमिश्नर जिनेविवा किंडो स्थानीय सर्किट हाउस पहुची हुई थी| जहाँ जिले के पूर्व कलेक्टर रणवीर शर्मा द्वारा एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़के को डंडे से मारने और एक युवक को थप्पड़ मारकर मोबाइल तोड़ने के मामले में जांच करने पहुची थी और पीड़ित नाबालीग व पीड़ित युवक से लगभग आधे घण्टे तक पूछताछ के बाद बयान लिया|

वही पूरे मामले पर सरगुजा कमिश्नर ने मीडिया से दूरी बनाए रखा और कहा कि पूर्व कलेक्टर द्वारा नाबालिग से मारपीट व दूसरे लड़के को थप्पड़ मारकर मोबाइल तोड़ने की जांच की जा रही हैं| जल्द ही राज्य सरकार को जांच रिपोर्ट सौंप दी जाएगी|

गौरतलब है कि पूर्व कलेक्टर रणवीर शर्मा का एक युवक को थप्पड़ मारकर मोबाइल तोड़ने का वीडियो सामने आने के बाद ट्रांसफर कर दिया गया था वही उसी दिन एक नाबालिग 13 साल के लड़के ने भी पूर्व कलेक्टर पर मारपीट का आरोप लगाया था और नाबालिग के परिजनों ने भी इसकी लिखित शिकायत कोतवाली में दी थी तो वही आज सरगुजा कमिश्नर ने भी दोनो पीड़ितों से मारपीट के मामले में  बयान दर्ज कर लिया गया है|लिहाजा अब कमिश्नर द्वारा क्या जांच रिपोर्ट तैयार किया जाता है और पूर्व कलेक्टर रणवीर शर्मा पर क्या कार्यवाही होती है यह तो देखने वाली बात होगी|

बाइट: पीड़ित नाबालिग

बाइट: अमन मित्तल( पीड़ित )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed