VIDEO: बलात्कार के आरोपी को 24 घंटे के भीतर पुलिस ने धर दबोचा, न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जेल
–
संवाददाता : विजय पचौरी
जगदलपुर |थाना बोधघाट के द्वारा एक पीड़िता के साथ हुये बलात्कार के मामले में आरोपी को 24 घंटे के भीतर कार्यवाही कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया गया है । ज्ञात हो कि थाना बोधघाट में मामले की पीड़िता के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि उसके साथ मामले के आरोपी संजय मंडावी निवासी गंगामुण्डा के द्वारा दिनांक 22.05.2021 को जबरन शारीरिक सम्बंध बनाकर बलात्कार किया गया था ।
जिस पर थाना बोधघाट में आरोपी के विरूद्व धारा – 376 ता0हि0 का अपराध पंजीबद्व कर अनुसंधान में लिया गया एवं अपराध कायमी के तत्काल बाद आरोपी संजय मंडावी पिता सुशील मंडावी निवासी गंगामुण्डा को गिरफ्तार किया गया है । मामले में आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है ।
बाइट नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार