बहू ने सास को उतारा मौत के घाट, 4 दिन तक छत पर छिपाया लाश… फिर लगा दी आग
पुणे| महाराष्ट्र के पुणे में मां-बेटे के रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला सामला सामने आया है. तलेगांव दाभाड़े इलाके में आपसी झगड़े के बाद पहले तो बहू ने सास का कत्ल किया और फिर पति के साथ मिलकर चार दिन तक सास के शव को घर की छत पर छिपाकर रखा. जब उसमें से बदबू आने लगी तो उसे कूड़े के साथ बाहर ले जाकर जला दिया. ये पूरी घटना पास लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई.यह घटना रविवार की बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक CCTV में साफ दिख रहा है कि बेबी गौतम नाम की महिला को पेड़ों के साथ घसीटते हुए ले जाया गया. इसी फुटेज के आधार पर उनकी बहू पूजा और बेटे मिलिंग शिंदे को को गिरफ्तार किया गया है.
आपसी झगड़े में सास की हत्या
पुलिस अधिकारी भास्कर जाधव के मुताबिक अक्सर बहू पूजा और उसकी सांस के बीच झगड़ा होता था. शुक्रवार को दोनों के बीच काफी बहस और मारपीट भी हुई थी. सास ने गुस्से में पोते को थप्पड़ मार दिया जिसके बाद बहू गुस्से में आ गई और उसने पास रखे कपड़े से सास का गला घोंटकर हत्या कर दी.
बहू ने शव को पेड़ों के साथ जलाया
उसने अपने पति के साथ मिलकर सास के शव को एक बोरे में डालकर घर की छत पर रख दिया. जिससे किसी को भी मामले की भनक न लगे. चार दिन तक छत पर शव रखे रहने के बाद दोनों ने प्लानिंग के तहत शव को पेड़ों के साथ घसीटते हुए बाहर ले जाकर उसे जला दिया. ये पूरी घटना पास के ही एक CCTV में कैद हो गई.