भगोड़ा कारोबारी मेहुल चोकसी विदेशी पुलिस को चकमा देकर फरार, हरकत में CBI, एंटीगा एंबेसी से साधा संपर्क
नई दिल्ली। भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी कैरिबियाई द्वीपीय देश एंटीगुआ-बारबुडा से लापता हो गया है। पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में वह पहले से ही भारत से फरार है और सीबीआई समेत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उसकी खोज में पिछले कुछ सालों से लगे हैं। रिपोर्ट के अनुसार चौकसी सोमवार शाम अपने घर से द्वीप के दक्षिणी हिस्से में एक रेस्तरां में रात का खाना खाने निकला था। इसके बाद उसे नहीं देखा गया। उसकी गाड़ी हालांकि देर शाम जौली हार्बर में मिली। एंटीगुआ के समाचार चैनलों के माध्यम से ये जानकारी सामने आई है। मेहुल चौकसी के वकील विजय अग्रवाल ने भी उसके लापता होने की पुष्टि की है।
विजय अग्रवाल ने कहा, ‘मेहुल चौकसी लापता हो गए हैं। उनके परिवार के सदस्य चिंतित हैं और उन्होंने मुझे फोन कर इस बारे में चर्चा की है। एंटीगुआ पुलिस जांच कर रही है।’ बता दें कि चोकसी ने जनवरी 2018 में भारत से भागने से पहले ही, 2017 में एंटीगुआ एवं बारबुडा की नागरिकता हासिल कर ली थी। चौकसी (61) और उसके भांजे भतीजे नीरव मोदी (49) पर कुछ बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर पंजाब नेशनल बैंक के साथ कथित तौर पर 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। चौकसी असल में नीरव मोदी का मामा है। नीरव मोदी अभी लंदन की एक जेल में बंद हैं। नीरव को ब्रिटेन में 2019 में गिरफ्तार किया गया था। वहीं, इस साल की शुरुआत में एंटीगुआ की ओर से भगोड़े मेहुल चौकसी की नागरिकता को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। हालांकि चौकसी ने इसे स्थानीय अदालत में चुनौती दी थी।