रायपुर। उड़ीसा एवं बंगाल की खाड़ी में उठ रहे चक्रवाती तूफ़ान “यास” का असर पब रेलवे पर दिखने लगा है। रेलवे ने राजधानी रायपुर से गुजरने वाली 4 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इससे पहले तूफान को लेकर रविवार को 6 ट्रेन कैंसल हुई थी। अब कुल 21 ट्रेनों की अवाजाही पर असर पड़ा है।
आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षा की दृष्टि से दक्षिण पूर्व रेलवे से संबंधित कई गाड़ियों को रद्द किया गया है। इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियो को चक्रवात ‘‘यास‘‘ तूफान के कारण रद्द किया गया है।
रद्द होने वाली गाडियाँ –
01. दिनांक 27 मई 2021 को हावड़ा से सीएसएमटी के लिए छूटने वाली 02810 हावड़ा-सीएसएमटी स्पेशल रद्द रहेगी।
02. दिनांक 25 मई 2021 को सीएसएमटी से हावड़ा के लिए छूटने वाली 02809 सीएसएमटी-हावड़ा स्पेशल रद्द रहेगी।
03. दिनांक 27 मई 2021 को हावड़ा से कुर्ला के लिए छूटने वाली 02102 हावड़ा-कुर्ला स्पेशल रद्द रहेगी।
04. दिनांक 25 मई 2021 को कुर्ला से हावड़ा के लिए छूटने वाली 02101 कुर्ला-हावड़ा स्पेशल रद्द रहेगी।