हत्या के मामले में गिरफ्तार सुशील कुमार की बढ़ीं मुश्किलें, सामने आया इन अपराधियों के साथ कनेक्शन!
नई दिल्ली| कभी देश के लिए गौरव रहा सुशील कुमार अब पूरे देश के लिए शर्म का कारण बन चुका है. पता चला है कि सुशील कुमार के रिश्ते शातिर अपराधियों से थे. सूत्रों के हवाले से कुश्ती किंग सुशील कुमार का दिल्ली के वांटेड अपराधियों के साथ क्राइम कनेक्शन सामने आ रहा है. आरोप है कि सुशील दिल्ली-एनसीआर के उस क्रिमिनल ग्रुप के साथ काम कर रहे थे, जिसकी दुश्मनी मलेशिया में बैठे एक बड़े गैंगस्टर से थी.
कभी कुश्ती के किंग कहे जाने वाले सुशील कुमार पर रेसलर सागर के मर्डर समेत कई तरह के क्राइम और क्रिमिनल से कनेक्शन सामने आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि रेसलिंग के रिंग में अपना सिक्का जमाने वाला सुशील कुमार वक्त के साथ बड़े-बड़े सरगना के संपर्क में आ गया, जिसका नतीज़ा ये हुआ कि आज वो सलाखों के पीछे पहुंच चुका है. खबरों के मुताबिक सुशील कुमार दिल्ली-हरियाणा के कई गैंगस्टर के संपर्क में था. विदेश में बैठे अपराधियों के साथ मिलकर अवैध कारोबार से जुड़ा था. सुशील अपराधियों और कारोबारियों के बीच कड़ी का काम करता था. गुंडों को रंगदारी दिलाने और जमीन पर कब्ज़ा दिलाने में मदद करता था, जिसके बदले में रेसलर सुशील कुमार को अच्छा-खासा कमीशन मिलता था.
दिल्ली पुलिस को सुशील कुमार पर लगे इन आरोपों के कुछ सबूत छत्रसाल स्टेडियम से भी मिले हैं. बताया जा रहा है कि सुशील ये सारे काले धंधे छत्रसाल स्टेडियम में अपने ऑफिस से ही चलाता था, जहां अपराधियों का आना-जाना आम बात थी. यहां तक कि जिस रात सुशील पर छत्रसाल स्टेडियम में सागर से मारपीट के आरोप लगे हैं, उस वारदात के वक्त भी कुख्यात अपराधी नीरज बवानिया गैंग से जुड़े लोग वहां मौज़ूद थे. दिल्ली पुलिस ने छत्रसाल स्टेडियम के बाहर से एक स्कॉर्पियो बरामद की है, जो नीरज बवानिया के गुर्गो की बताई जा रही है. खास बात ये है कि इस कार से हथियार भी मिले हैं.
सिर्फ नीरज बवानिया ही नहीं, सुशील के सपोर्ट के लिए काला असौदा गैंग के दर्जनों लोग भी छत्रसाल स्टेडियम पहुंचे थे. मौका ए वारदात पर इतने सारे अपराधियों की मौज़ूदगी सीधे-सीधे इशारा कर रही है कि सुशील कुमार का इनसे कुछ ना कुछ कनेक्शन ज़रूर है. लिहाज़ा अब क्राइम ब्रांच इस बात की जांच कर रही है कि सुशील कुमार के गैंगस्टर नीरज बवानिया से क्या संबंध थे. क्या रेसलर सुशील गैंगस्टर नीरज बवानिया के संपर्क में था. आखिर ओलंपिक मेडलिस्ट कैसे अपराधियों के कनेक्शन में आया. क्या देश का गौरव बढ़ाने वाला पहलवान अब विदेश में बैठे अपराधियों का गुर्गा बन चुका है और क्या सागर पहलवान के मर्डर के पीछे भी अपराधियों के बीच आपसी वर्चस्व की लड़ाई बड़ी वजह है
इन सवालों के जवाब इसीलिए ज़रूरी हैं, क्योंकि लाखों-करोड़ों की संपत्ति का मालिक सुशील महज 25 हजार रुपए किराए की खातिर किसी को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दे, ये बात हजम नहीं होती. लिहाज़ा दिल्ली पुलिस अब कुश्ती किंग सुशील कुमार के क्राइम कनेक्शन का पूरा कच्चा-चिट्ठा खंगालने में जुट गई है. साथ ही सुशील पर लगे उन सभी अपराधिक आरोपों की जांच कर रही है, जो लंबे समय से उस पर लगते आए हैं.
आपने कुश्ती किंग की क्राइम कुंडली के बारे में तो जान लिया, लेकिन सुशील कुमार के इन क्रिमिनल साथियों का बड़ा ग्रुप दिल्ली-एनसीआर से लेकर दुबई-मलेशिया से भी ऑपरेट कर रहा है. आपको बताते हैं कि पहलवानों से मारपीट के इस मामले के पीछे कैसे अपराधियों के वर्चस्व की लड़ाई का मुद्दा सामने आ रहा है और क्यों अब सुशील कुमार को भी अपनी जान का डर सता रहा है. गैंग्सटर और गैंगवॉर सिर्फ मुंबई में ही नहीं होते, बल्कि देश की राजधानी दिल्ली और उससे सटे एनसीआर के इलाकों में भी ऐसे अपराधियों की भरमार है, जो अपने वर्चस्व की खातिर सरेआम किसी का खून बहाने से भी बाज नहीं आते. और अब मशहूर रेसलर सुशील कुमार के बारे में भी बताया जा रहा है कि वो ऐसे ही अपराध जगत का हिस्सा बन चुका है.
खबरों के मुताबिक सुशील कुमार कुख्यात गैंग्स्टर नीरज बवानिया के लिए काम करता था. नीरज बवानिया को दिल्ली-एनसीआर में असौदा गैंग का भी सपोर्ट हासिल था. क्राइम वर्ल्ड की इस कहानी में कलह की शुरूआत तब हुई जब मलेशिया में बैठे गैंगस्टर काला जठेड़ी ने हरियाणा से निकलकर दिल्ली-एनसीआर में भी अपने पांव पसारने शुरू कर दिए. जहां जठेड़ी का वसूली बिजनेस संभालता था उसका भांजा सोनू महाल. वही सोनू जो 4 मई को मारे गए सागर पहलवान का खास दोस्त है. यूं तो बवानिया गैंग और जठेड़ी गुट में पहले भी कई दफा गैंगवार हो चुकी है और दोनों तरफ से दर्जनों अपराधी मारे जा चुके हैं, मगर 4 मई की रात जब सुशील कुमार ने सागर पहलवान के साथ उसके दोस्त सोनू महाल को भी किडनैप कर उनकी पिटाई कर दी तो बवानिया गैंग और जठेड़ी गुट के बीच एक बार फिर अदावत की आग भड़क चुकी है. और तो और अपने भांजे पर हमले से बौखलाए संदीप उर्फ काला जठेड़ी ने सुशील कुमार से बदले का ऐलान भी कर दिया है. जिसके बाद सुशील कुमार को अपनी जान का डर सता रहा है.