December 23, 2024

वारदात : जमीन विवाद को लेकर पिता ने 2 बेटों के साथ मिलकर बड़े बेटे को उतारा मौत के घाट

0
balrampur

बलरामपुर| बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना अंतर्गत जोकापाट में जमीन विवाद में पिता ने 2 पुत्र के साथ मिलकर अपने बड़े बेटे पर टांगी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया उसके बाद साक्ष्य मिटाने के लिए मृतक के शव को खेत में दफन कर।

 इस बात का खुलासा तब हुआ जब मृतक की मां काचों बाई उम्र 50 वर्ष बगीचा पारा निवासी ने शंकरगढ़ थाना आकर पुलिस को जानकारी दी कि 19 मई 2021 को करीब 12:00 बजे उसका पति गेनवा और उसके तीन लड़के तुलेश्वर,सोहान एवम छोटन के द्वारा घर में ही बैठकर आपसी सहमति से जमीन का हिस्सा बंटवारा कर रहे थे।

जमीन बंटवारा होने के बाद बड़ा लड़का तुलेश्वर कुछ ज्यादा जमीन मिलने की बात कहकर साथ रहने की बात कही थी। इस बात पर छोटा बेटा छोटन बोला कि मुझे जमीन बंटवारा में कम हिस्सा मिला है जमीन ठीक से बटाने की बात कही। तीनों आपस में लड़ने लगे जहां तुलेश्वर ने कहा कि अब बंटवारा हो चुका है दोबारा बंटवारा नहीं होगा जिसके बाद झगड़ा और बढ़ गया। जिसके बाद छोटन ने अपने बड़े भाई  के सिर पर टांगी से वार कर दिया जिससे मृतक जमीन पर गिर गया। मृतक के जमीन पर गिरने के बाद लड़का सोहन एवं उसका पति अभी तक के ऊपर लात घुसो से मारपीट करते रहे जिससे तुलेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई।

मृत्यु के पश्चात तीनों ने मिलकर खेत में गड्ढा करके उसे दफन कर दिया है। मृतिका की मां के रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध करते हुए बलरामपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम के निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुछ नहीं मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में शंकरगढ़ थाना प्रभारी उमेश बघेल के द्वारा टीम गठित कर जांच पंचनामा कारवाही करते हुए एसडीएम की उपस्थिति में मृतक के शव को गड्ढे से खुदवा कर शव को पीएम करवाया गया घटनास्थल निरीक्षण एवं प्रार्थी गवाहों के कथन के अनुसार जांच में पाया गया कि कि मृतक और उनके पिता भाई के बीच जमीन विवाद मौत का कारण बना जिसमें मृतक को 9 खेत मिला था जबकि दोनों भाई को तीन-तीन खेत मिला था इसी बात से नाराज होकर आए दिन झगड़ा हुआ करता था।

झगड़ा में मृतक का पिता भी शामिल हुआ करता था। घटना दिनांक 19 मई 2021 को इनके बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ था जहां पास रखी टंगिया से सिर और गले,कनपट्टी,कमर, छाती पर वार मारपीट करते हुए मौत के घाट उतार दिया। वह लाश को छुपाने के लिए खेत में गड्ढा खोदकर दफन कर दिया गया। पुलिस के पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म करना कबूल किया है। पुलिस को हत्या में उपयोग की गई खून लगी टांगी जप्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ धारा 302 भादवी अपराध पंजीबद्ध करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed