जीजा ने साली को किया आग के हवाले, डोली उठने से पहले निकली अर्थी
संवाददाता : कामिनी साहू
राजनंदगांव| मामला तुमडीबोड थाना चौकी क्षेत्र के ग्राम कोपेडीह का हैं, जहाँ जीजा ने साली को आग के हवाले कर उसकी हत्या कर दी| मिली जानकारी के अनुसार मृतिका मनीषा सेन की हालहिं में शादी होने वाली थी और आज तेल-हल्दी का कार्यक्रम था|
दरअसल एकतरफा प्यार के चलते जीजा ने सुबह साली पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा दिया| आग की चपटे मे आने से मनीषा गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई और शादी मातम में बदल गई| फिलहाल पुलिस ने हत्या करने वाले जीजा हेमलाल को गिरफ्तार कर लिया हैं|