छत्तीसगढ़ के इस जिले में फिर बढ़ाया गया लॉकडाउन, 31 मई तक सभी सीमा सील
बलरामपु। कोरोना पर लगाम लगाने जिला प्रशासन ने लॉकडाउन की अवधी को बढ़ाया है। जिला कलेक्टर श्याम धावड़े ने नया आदेश जारी कर लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाया है।लॉकडाउन में जिले की सभी सीमाएं सील रहेंगी। इस दौरान सुबह 6 से सुबह 10 बजे तक सब्जी, फल और किराना की दुकानें खुली रहेगी। इसके अलावा कुछ अन्य जरूरी दुकानों को खोलने की छूट दी गई है।
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बलरामपुर जिले में शुक्रवार को कोरोना के 368 नए मरीज मिले। वहीं अब तक 17392 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। मरीजों के ठीक होने और नए मामलों की पुष्टि होने के बाद जिले में सक्रिय मरीजों की सख्या 3839 है।