शाहरुख खान लाड़ली हुईं 21 की, मां ने दिया प्यारा सा बर्थडे मैसेज….
मुंबई| किंग खान शाहरुख और गौरी की बिटिया सुहाना आज पूरे 21 साल की हो गयी हैं। सुहाना को बर्थडे विश करते हुए उनकी मां गौरी ने एक बेहद प्यारा सा मैसेज भी दिया है….. क्या है गौरी का मैसेज और कैसे मना सुहाना का बर्थडे आईए आपको बताते हैं। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान फिल्म इंडस्ट्री की हिट एंड फिट स्टार किड्स में से एक हैं। बॉलीवुड में डेब्यू से पहले ही सुहाना की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है। फैन फॉलोइंग के मामले में सुहाना बॉलीवुड की बड़ी सुपरस्टार्स तक को मात देती हैं। सुहाना अपने पिता के ही नहीं बल्कि अपनी मां गौरी खान के भी बेहद करीब हैं।
आज गौरी और शाहरुख की लाडली सुहाना का जन्मदिन है। आज सुहाना अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ अपना 21वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर सुहाना के दोस्त और उनके फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर बर्थडे विश कर रहे हैं। वहीं उनकी मां गौरी खान ने अपनी बेटी को उनके 21वें जन्मदिन विश किया है और एक स्वीट मेसेज शेयर किया है। गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट अपनी बेटी की एक खास तस्वीर शेयर करते हुए जन्मदिन की ढेरों बधाईयां दी है। गौरी ने इंस्टा पर सुहाना की एक बेहद ही खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सुहाना पोल्का डॉट ड्रेस में हैंडबैग लेकर बैठी नजर आ रही हैं।
वहीं उनके हेयर स्टाइल की बात की जाए तो तस्वीर में आप देख सकते हैं कि खुले बालों में सुहाना काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं इस तस्वीर को शेयर करते हुए गौरी खान ने कैप्शन में लिखा, हैप्पी बर्थडे… तुम्हें आज, कल और हमेशा प्यार मिलेगा। गौरी के विश के जवाब में सुहाना ने आई लव यू लिखा है। आपको बता दें कि सुहाना खान सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव रहती हैं। वह अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट की वजह से चर्चा में रहती हैं। उनकी तस्वीर सोशल प्लेटफॉर्म पर आते ही वायरल हो जाती हैं। वहीं फैंस को उनकी तस्वीरों और वीडियो का बेसब्री से इंतजार रहता है। इन दिनों सुहाना न्यूयॉर्क में फिल्ममेकिंग और एक्टिंग का कोर्स कर रही हैं।