महाराष्ट्र की शराब छत्तीसगढ़ में परिवहन करते दो आरोपी चढ़ें पुलिस हत्थे, 40 पेटी संतरी शराब जब्त
राजनांदगावं। मामला जिले के छुरिया थाना क्षेत्र के वन जाँच नाका का हैं| जहाँ अवैध रूप से महाराष्ट्र की शराब परिवहन करते दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। आरोपियों के पास से 1 लाख 15 हजार 2 सौ रूपये कीमत की 40 पेटी संतरी शराब को बरामद किया| बता दें मुखबीर की सूचना पर छुरिया के वन जाँच नाका पर नाकेबंदी कर कर शराब तस्कर को पकडे।
महेन्द्र जीतो मालवाहक से महाराष्ट्र ककोडी से दुर्ग ले जा रहे थे शराब।दोनो शराब तस्कर दुर्ग जिले के सेक्टर 1 और बजार चौक के है निवासी।