कोरोना काल में ड्यूटी के साथ-साथ दिखा बस्तर पुलिस की मानवता का चेहरा
संवाददाता : विजय पचौरी
जगदलपुर| कोरोना काल की इस कठिन परिस्थिति में ग्राम मोंगरपाल से भटक कर 75 वर्षीय वृद्धि बुजुर्ग बुधसिंह ठाकुर पिता अर्जुन सिंह जगदलपुर दलपत सागर के समीप पहुँच गए थे।
उसी दौरान टेस्टिंग में बैठे स्वस्थ्या कर्मचारी एवम पुलिस विभाग के अधिकारियों की नज़र इन पर पड़ी जिसके बाद पूछताछ करने पर उक्त बुजुर्ग से यह जानकारी मिली कि वो कल से भटकते हुए जगदलपुर पहुच गए एव कोई उनकी मदद करने वाला नही मिला जिसके बाद वो दलपत सागर के पास ही बैठ गए ततपश्चात मौके पर मौजूद पुलिस के अधिकारी के द्वारा उक्त बुजुर्ग को सकुशल उनके घर तक पहुचाने के लिए पुलिस की वाहन में ही रवाना किया गया|
ईन दिनों अनेको समाजसेवी संगठनो के द्वारा मानव सेवा पशु सेवाएं लगातार कर इंसानियत का परिचय दिया जा रहा है
बस्तर पुलिस के द्वारा किए गए ईस नेक कार्य की हम सराहना कर उन्हें ईस नेक काम के लिए बधाई देते है
जगदलपुर सिटी कोतवाली एमन साहू हमेशा ही ऐसे फर्ज निभाते नजर आ जाते हैं