December 24, 2024

VIDEO: बिना कारण घूमकर लाॅकडाउन का पालन न करने वालों पर पुलिस की कार्यवाही

0
jagdalpur

संवाददाता : विजय पचौरी जगदलपुर

जगदलपुर| कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के उद्देश्य से जिला प्रशासन बस्तर के द्वारा दिनांक 31.05.2021 तक लाॅक डाऊन का आदेश जारी किया गया है । जिस हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, उप पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर परमा एवं पंकज ठाकुर के पर्यवेक्षण में आज थाना कोतवाली, बोधघाट, परपा एवं यातायात शाखा के द्वारा विशेष अभियान चलाकर प्रशासन के आदेश का उलंधन कर अनावश्यक घूमने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही की गई है ।

देखें वीडियो:

शासनादेश का उलंधन करने वाले 15 व्यक्तियों के विरूद्व 10 अपराधिक प्रकरण धारा – 188, 269, 270 भादवि एवं महामारी अधिनियम धारा – 3 के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है । इसके अतिरिक्त अनावश्यक घूमने वाले व्यक्तियों की 26 वाहनों को मोटर यान अधिनियम के अन्तर्गत जप्ती कार्यवाही की गई है । इसके अलावा 17 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही कर 4100/- रूपये का समन शुल्क वसूल किया गया है । आगे भी शासनादेश का उलंधन करने वालों पर विधि संगत कार्यवाही की जावेगी ।

बाइट : नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed